'बॉर्डर 2' की बंपर कमाई, इस खास शख्स से मिले सनी देओल, शेयर की Photo

25 Jan 2026

Photo: Instagram @iamsunnydeol

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' ने थिएटर्स में लगते ही एक बड़ा धमाका कर डाला है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है.

'बॉर्डर 2' का धमाका

Photo: Instagram @iamsunnydeol

महज दो दिनों मेें 'बॉर्डर 2' ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ के आसपास कमाई कर डाली है. ये मौका फिल्म की पूरी टीम के लिए बेहद खास है. इस बीच सनी देओल एक स्पेशल फैमिली से मिले हैं.

Photo: Instagram @iamsunnydeol

सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो एक शख्स के साथ बैठे नजर आए हैं. एक्टर ने बताया है कि ये शख्स 'बॉर्डर 2' फिल्म में दिखाए एक रियल लाइफ हीरो के परिवार से है.

Photo: Instagram @iamsunnydeol

सनी के साथ बैठे जो शख्स हैं, वो परम वीर चक्र से सम्मानित फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों के परिवार का सदस्य है. जिनका किरदार 'बॉर्डर 2' में दिलजीत दोसांझ ने प्ले किया था.

Photo: Instagram @iamsunnydeol

इस खास मुलाकात पर सनी देओल ने खुशी जताते हुए लिखा, 'हमारे हीरो, परम वीर चक्र विजेता फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों की फैमिली से मिलना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान था.'

Photo: Instagram @iamsunnydeol

'उनकी कहानी को दिलजीत दोसांझ फिल्म में निभा रहे हैं. उनकी असली बहादुरी की सच्ची कहानी आप फिल्म में देखोगे.  उनकी फैमिली से मिलना बहुत गर्मजोशी भरा और यादगार रहा.'

Photo: Instagram @diljitdosanjh

'बॉर्डर 2 फिल्म हम सब सैनिकों और उनकी फैमिली को सलाम है, जो चुपचाप बहादुरी की विरासत को संभालते हैं.' 

Photo: Instagram @diljitdosanjh

फिल्म 'बॉर्डर 2' में सनी देओल और दिलजीत दोसांझ के अलावा वरुण धवन और अहान शेट्टी भी शामिल हैं. ये फिल्म 23 जनवरी के दिन रिलीज हुई थी, जिसे ऑडियंस का प्यार मिल रहा है. दो दिनों में फिल्म की कमाई 70 करोड़ पार हो गई है.

Photo: Instagram @tseries.official

Read Next