15 DEC 2025
Photo: Instagram/@iamsunnydeol
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में इस दुनिया को हमेशा, हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.
Photo: Instagram/@iamsunnydeol
इस दौरान बॉलीवुड के एक्शन हीरो और धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे.
Credit: Credit name
देओल परिवार की कवरेज को लेकर एक्टर सनी देओल पैपराजी पर काफी भड़क गए थे. उन्होंने पैप्स को सभी के सामने गाली तक दे दी थी.
Photo: Instagram/@iamsunnydeol
जब सनी देओल धर्मेंद्र की अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे थे तब भी उन्होंने पैप्स को ये तक कह दिया था कि क्या आप लोगों ने शर्म बेच खाई है?
Photo: Yogen Shah
इन सभी वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ये चर्चा शुरू हो गई थी कि क्या सनी देओल भी जया बच्चन की तरह पैप्स पर भड़कते हैं? अब इसका जवाब भी मिल चुका है.
Photo: Yogen Shah
सोशल मीडिया पर सनी देओल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो पैप्स से काफी अच्छे से बिहेव कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@iamsunnydeol
यहां तक कि वो पैप्स से मजाकिया लहजे में ये भी पूछ रहे हैं कि आप लोगों ने कुछ खाया पिया? दारू मंगाऊं. सनी ने एक दम फ्रेंडली तरीके से पैप्स से पेश आ रहे हैं. साथ ही देओल ब्रदर्स भी हंस रहे हैं
VIDEO: X/@Movie_flix1
इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद अब फैंस सनी देओल की तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि पैप्स अगर पारिवारिक मामलों में दखल देंगे तो एक्टर रिएक्ट करेंगे ही.
Photo: Instagram/@iamsunnydeol