पिता धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल पहुंचे सनी देओल, पोते करण ने मांगी दादा की सलामती की दुआ

11 NOV 2025

Photo: Yogen Shah

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इस समय मुंबई के  ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट हैं. वो डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में हैं. 

पिता से मिलने पहुंचे सनी देओल

Photo: Instagram @aapkadharam

इस मुश्किल घड़ी में पूरा देओल परिवार धर्मेंद्र के साथ अस्पताल में मौजूद है. 

Photo: Instagram @aapkadharam

ईशा, हेमा मालिनी के बाद अब सनी देओल पिता से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं.

Video: Instagram @iamsunnydeol

सनी के साथ उनके बेटे करण देओल भी अपने दादा की सेहत का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे हैं.

Video: Instagram\ Social Media

हॉस्पिटल के बाहर सनी को उनके बेटे संग स्पॉट किया गया. सनी और करण दोनों ही काफी उदास नजर आए. उनके चेहरे की मायूसी देख फैंस भी दुखी हो गए हैं. 

Photo: Yogen Shah

बता दें कि धर्मेंद्र अपने बच्चों के अलावा अपने पोतों से भी बेहद खास बॉन्ड शेयर करते हैं. सनी के बेटे करण, राजवीर अक्सर अपने दादा पर प्यार लुटाते दिखते हैं.

Photo: Yogen Shah

पूरा देओल परिवार इस समय धर्मेंद्र के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहा है. फैंस भी एक्टर की सलामती की दुआ मांग रहे हैं. 

Photo: Instagram @aapkadharam