30 DEC 2025
Photo: Yogen Shah
मुंबई में बीती रात धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. यहां देओल परिवार साथ दिखा. मूवी 1 जनवरी को रिलीज होगी.
Photo: Yogen Shah
सनी और बॉबी ने पिता की याद में इक्कीस की स्पेशल स्क्रीनिंग अरेंज की थी. ये पल परिवार के लिए काफी इमोशनल था.
Photo: Yogen Shah
स्क्रीनिंग से पहले सनी देओल ने पैप्स को पोज दिए. फिर वो अपने बैकग्राउंड में लगी पापा की फोटो के सामने जाकर खड़े हुए.
Photo: Yogen Shah
सनी ने पैप्स से कहा- पापा के साथ खड़ा होता हूं. फिर वो मुस्कुराते हुए पैप्स को पोज देने लगे. इस दौरान एक्टर अपने इमोशंस को काबू करते हुए दिखे.
Photo: Yogen Shah
सनी अपने पिता के कितने करीब थे, ये बात किसी से छिपी नहीं है. पिता को खोने का दर्द एक्टर के चेहरे पर साफ दिखा.
Video: Social Media
सनी इस दौरान काफी इमोशनल नजर आए. वो पापा की फोटो को निहारते हुए दिखे. एक्टर ने पैप्स का हाथ जोड़कर अभिवादन किया.
Photo: Yogen Shah
फैंस सनी का ये वीडियो देखकर इमोशनल हो रहे हैं. यूजर्स ने देओल फैमिली को इस मुश्किल पल में स्ट्रॉन्ग रहने को कहा है.
Photo: Yogen Shah
बॉभी भी अपनी फैमिली संग दिखे. वो स्क्राीनिंग में पत्नी, बेटे और कजिन अभय देओल संग नजर आए थे. सेलेब्स ने इक्कीस को अच्छे रिव्यू दिए हैं.
Photo: Yogen Shah