68 साल के हुए सनी देओल, आतिशबाजियों के साथ मनाया जन्मदिन, अनाउंस की नई फिल्म

19 Oct 2025

Photo: Instagram @iamsunnydeol

बॉलीवुड में ढाई किलो के हाथ वाले सनी देओल आज अपना बेहद खास दिन मना रहे हैं. वो अब 68 साल के हो गए हैं. इस मौके को उन्होंने खुलकर सेलिब्रेट किया.

सनी देओल का जन्मदिन

Photo: Instagram @iamsunnydeol

सनी देओल शनिवार को अपने बेटे करण और बहू के साथ वाघा बॉर्डर पहुंचे जहां उन्होंने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. अब अपने जन्मदिन पर वो आतिशबाजी करते दिखाई दिए.

Photo: Instagram @iamsunnydeol

एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया जिसमें वो पटाखे जलाकर अपना जन्मदिन मना रहे हैं. कुछ देर बार उनके साथ मौजूद लोग 'हैप्पी बर्थडे' सॉन्ग गाते दिखाई देते हैं.

Video: Instagram @iamsunnydeol

सनी इस दौरान खुद के लिए भी हैप्पी बर्थडे गाते दिखाई दिए. उनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान और खुशी नजर आई. फैंस ने 'गदर' एक्टर को जन्मदिन की खूब सारी मुबारकबाद भी दी.

Photo: Screengrab

सनी ने अपने जन्मदिन को फैंस के लिए भी थोड़ा और खास मनाया. उन्होंने अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट की, जिसमें वो 'बॉर्डर 2' के बाद नजर आएंगे. एक्टर ने एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया.

Photo: Instagram @iamsunnydeol

सनी देओल, अगले साल 'गबरू' नाम की फिल्म लेकर आ रहे हैं , जो 13 मार्च को रिलीज होगी. एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ताकत वो नहीं जिसे आप दिखाते हैं, बल्कि वो है जो आप करते हैं.'

Video: Instagram @iamsunnydeol

सनी के लिए साल 2026 बेहद खास होने वाला है. इस साल उनकी तीन फिल्में रिलीज होंगी. मार्च में 'गबरू' से पहले वो जनवरी में 'बॉर्डर 2' लेकर आएंगे. फिर अगली दिवाली पर 'रामायण' में वो भगवान हनुमान का किरदार निभाएंगे.

Photo: Instagram @iamsunnydeol