16 Dec 2025
PHOTO: Yogen Shah
सनी देओल, अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'बॉर्डर 2' का टीजर रिलीज हो गया है.
PHOTO: Yogen Shah
फिल्म के टीजर में सनी देश के दुश्मनों को ललकारते दिखे. उनकी दमदार एक्टिंग और डायलॉग दर्शकों के दिलों पर गहरा असर छोड़ रहे हैं.
PHOTO: Yogen Shah
'बॉर्डर 2' के टीजर को फैन्स और सेलेब्स सबका अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है. इस बीच सनी देओल को बहन ईशा देओल का सपोर्ट मिला है.
PHOTO: Instagram @imeshadeol
ईशा देओल ने 'बॉर्डर 2' का टीजर लाइक किया है. ये पहला मौका नहीं है, जब ईशा अपने बड़े भाई को सपोर्ट करती दिखी हैं.
PHOTO: Screengrab
इससे पहले ईशा, 'गदर 2' की रिलीज के दौरान सनी देओल का हौसला बढ़ाती दिखी थीं. उन्होंने भाई के लिए 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी भी रखी थी.
PHOTO: Yogen Shah
सुख हो या दुख ईशा देओल हमेशा परिवार के साथ खड़ी नजर आती हैं. ईशा का ये जेस्चर बताता है कि उनके लिए परिवार और परिवार के सदस्य कितने जरूरी हैं.
PHOTO: Instagram @imeshadeol
सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' अगले साल 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. टीजर रिलीज के बाद फैन्स फिल्म रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
PHOTO: Yogen Shah