23 JAN 2026
Photo: Instagram @iamsunnydeol
फिल्म बॉर्डर 2 रिलीज हो चुकी है. पूरी टीम एक्साइटेड है. सनी देओल ने इंस्टा पर BTS वीडियो शेयर किया है.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
कैप्शन में एक्टर ने लिखा- बॉर्डर 2 डे टुडे. कोई चिंता नहीं, कोई स्ट्रेस नहीं. रिलैक्स रहो और साथ में फिल्म को एंजॉय करो.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
वीडियो में सेट पर बिताए फन मोमेंट्स को कैप्चर किया गया है. वॉर शूट के बीच सेट पर ढेर सारी मस्ती, पार्टी और कॉमिक मोमेंट्स हुए.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
सनी भी फुल मस्ती मूड में दिख रहे हैं. टीम और को-एक्टर संग उनका फन बैंटर देखने लायक है.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
सेट पर पकौड़े और छोटे भठूरे चल रहे हैं. ये सब खाने के बाद ब्लड टेस्ट भी चेक किया जा रहा है.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
सेट पर बारिश के मौसम में पार्टी हो रही है. सनी को ऑफस्क्रीन ठहाके लगाते देख फैंस खुश हो रहे हैं.
Photo: Instagram @iamsunnydeol
अहान शेट्टी संग भी उनका बॉन्ड देखने को मिलता है. फैंस कमेंट बॉक्स में फिल्म देखने के लिए अपनी बेसब्री दिखा रहे हैं.
Photo: Yogen Shah
मूवी में सनी के अलावा वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन भी नजर आएंगे. इसे अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है.
Photo: Yogen Shah