20 Nov 2025
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा भले ही एक्टर न हों, लेकिन सेलिब्रिटीज की दुनिया में काफी बड़ा नाम हैं. जबसे इन्होंने मीडिया में बयान देने शुरू किए हैं. ये काफी बड़ी स्टार बन चुकी हैं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
यहां तक कि ये खुद का यूट्यूब चैनल भी शुरू कर चुकी हैं, जिसे फैन्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इनका ह्यूमर, अनफिल्टर बोलना और वन लाइनर्स दर्शकों के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सोशल मीडिया पर आजकल रिलेशनशिप को लेकर डिबेट चल रही है. ऐसे में सुनीता ने भी इसपर अपनी राय रखी है. पिंकविला संग बातचीत में गोविंदा को लेकर कुछ कहा है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता ने इमोशनल और फिजीकल चीटिंग पर बयान दिया है. उन्होंने कहा- आप इमोशनली एक इंसान को प्यार करते हो, फिर बाद में आप उसको चीट करते हो.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
ये सही नहीं है. क्योंकि देखिए, मैं बहुत इमोशनल हूं. मैं गोविंदा से बहुत प्यार करती हूं और मरते दम तक करती रहूंगी. इमोशनली मुझे कोई भी धोखा दे, फिर चाहे मेरे बच्चे ही क्यों न हों.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
मेरा पति ही क्यों न हो, मुझे बुरा लगेगा. इमोशनली किसी को धोखा मत दो यार, बुरा लगता है. रही बात फिजीकल चीटिंग की तो वो भी नहीं करनी चाहिए.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
ये दोनों ही तरह की चीटिंग क्यों करनी हैं आपको? सही नहीं है ये. मुझे लगता है कि ये सब चीजें अच्छी नहीं हैं. हमारे पेरेंट्स ने ऐसे संस्कार नहीं दिए हैं हमें. पर घोर कलयुग चल रहा है, ये भी मैं मानती हूं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja