18 Jan 2026
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता आहूजा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने पति गोविंदा को अफेयर की वायरल खबरों को लेकर खुलेआम चेतावनी दे डाली है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता आहूजा ने मिस मालिनी संग लेटेस्ट पॉडकास्ट में एक्टर संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है. सुनीता ने कहा- अगर गोविंदा के अफेयर की खबरें कंफर्म हुईं तो मैं उन्हें कभी माफ नहीं करूंगी.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
गोविंदा को लेकर चल रही अफेयर की खबरों पर सुनीता आगे बोलीं- मैं नेपाल की हूं. एक खुखरी निकाल दूंगी ना तो सबकी हालत खराब हो जाएगी.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
'खुखरी तलवार नहीं होती, वो चाकू होता है. हमारे नेपाली में वो कमर के पास लगाते हैं. गोविंदा को पता है कि मेरा गुस्सा कहां से कहां तक चला जाता है.'
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता ने गोविंदा को वॉर्निंग भी दे डाली. वो बोलीं- वो भुगत चुका है सब, इसलिए बोलती हूं सतर्क हो जा बेटा अभी भी.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
गोविंदा पर भड़कते हुए सुनीता आगे बोलीं- तुम क्यों बेवकूफ हो. तुम 63 के हो गए हो. तुम्हारी एक अच्छी फैमिली है. सुंदर बीवी है. दो बड़े बच्चे हैं. तुम 63 की उम्र में ये सब नहीं कर सकते.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
'जवानी में किया, चलो ठीक है. जवानी में हम भी गलतियां करते हैं, लेकिन इस उम्र में नहीं. तुम्हें बेटी टीना की शादी करानी चाहिए, यश का करियर है...इसपर फोकस करो ना.'
Photo: Instagram @officialsunitaahuja