दूसरी शादी करना चाहती हैं सुनीता? गोविंदा के सामने रखी शर्त, बोलीं- अच्छा लड़का...

9 Nov 2025

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा काफी सुर्खियों में हैं. फराह खान के साथ एक शो में नजर आईं. इसके बाद अपने यूट्यूब चैनल को लेकर चर्चाओं में हैं.

सुनीता ने किया खुलासा

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

सुनीता ने हाल ही में पिंकविला संग बातचीत में पर्सनल और प्रोफेशनल काफी सारी चीजों पर खुलकर बात की है. इसमें एक किस्सा भी उन्होंने बताया है.

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

सुनीता ने कहा कि वो दूसरी शादी करना चाहती हैं. दरअसल, एक मजाकिया बातचीत के दौरान गोविंदा के सामने सुनीता ने बात रखी कि वो उनकी शादी करवा दें. 

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

सुनीता ने कहा- गोविंदा को मैंने एक बार बोला कि तू हर जगह मुझे बोलता है कि मैं बड़ी नहीं हुई हूं. मैं तेरी बच्ची जैसी हूं.

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

तो अगर तुझे मैं टीना से बड़ी लगती हूं तो तू मेरी शादी करा दे न यार. तेरे अगर तीन बच्चे हैं, सुनीता, टीना और यश. तो सबसे बड़ी बच्ची तो मैं ही हुई न.

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

तेरी बेटी ही हूं मैं तो मेरी शादी करा दे न किसी अच्छे लड़के से. वो बोलता है कि यही रह गया है, ढूंढ लो अपने लिए. अरे बाप रे बाप.

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

बता दें कि सुनीता जल्द ही एक रियलिटी शो 'ट्रेटर्स 2' में नजर आने वाली हैं. इसके बारे में भी सुनीता ने इंटरव्यू के दौरान जानकारी दी. 

Photo: Instagram @officialsunitaahuja