23 NOV 2025
Photo: Instagram @sunitaahuja
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने फायर बोल की वजह से खूब चर्चा में रहती हैं, इसलिए उन्हें बिग बॉस जैसे रिएलिटी शो खूब ऑफर होते हैं.
Photo: Instagram @sunitaahuja
सुनीता बता चुकी हैं कि उन्हें कई बार बिग बॉस का ऑफर आ चुका है. वो इस बात से नाराज भी हैं कि मना करने के बाद भी बार-बार क्यों पूछा जाता है.
Photo: Instagram @sunitaahuja
सुनीता बोलीं- आप लोग बिग बॉस में जाने को क्यों बोलते हो, मुझे कोई शौक नहीं है वहां जाकर बाथरूम वगैरह साफ करने का.
Photo: Instagram @sunitaahuja
ना मुझे कोई पैसे का भूख है. मैं जिंदगी में कभी पैसे के पीछे नहीं भागी, मुझे प्यार चाहिए. बिग बॉस में प्यार नहीं लड़ाई मिलेगा.
Photo: Instagram @sunitaahuja
वहां गालियां मिलेंगी, और मुझे तो कोई देगा नहीं, मेरे मुंह से ना निकल जाए. तो टीआरपी तो उनकी बढ़ जाएगी ना.
Photo: Instagram @sunitaahuja
हमको क्या मिलेगा. तो नहीं मुझे कोई इंटरेस्ट नहीं है. मेरी बेटी टीना को भी पूछा था उन लोगों ने, उसने भी मना कर दिया था.
Photo: Instagram @sunitaahuja
सुनीता ने आगे कहा कि मुझे रिएलिटी शो जज करने का बहुत मन है, प्लीज कोई शो बना रहा है तो मुझे कॉन्टैक्ट करो.
Photo: Instagram @sunitaahuja