10 SEPT 2025
Photo: Aajtak
रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' जबसे ऑनएयर हुआ है, धमाल मचा रहा है. शो के अपकमिंग एपिसोड में सुनीता आहूजा गेस्ट बनी हैं.
Photo: Instagram @colorstv
गोविंदा की पत्नी के आने से सेट का माहौल और भी ज्यादा एंटरटेनिंग हो गया है. सुनीता ने कंटेस्टेंट्स के बीच हुए रियलिटी चेक पर नजर रखी.
Photo: Aajtak
शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें सेलेब्रिटी कपल्स को एक मजेदार टास्क दिया गया. इसमें पतियों को एक बलून संभालते हुए पत्नी को गोद में लेकर वॉक करना था.
Photo: Aajtak
उन्हें 5 पड़ाव पार करने थे. ऐसा करते हुए उन्हें बलून भी नहीं गिराना था और पत्नी को भी गोद में पकड़े रहना था. ये टास्क करते हुए कई जोड़ियां बीच में ही गिर गईं.
Photo: Instagram @colorstv
देबीना बनर्जी-गुरमीत चौधरी और रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला टास्क कंप्लीट होने से पहले गिर गए. कपल्स के बीच की नजदीकियां देख मुनव्वर ने एक सवाल पूछा.
Photo: Screengrab
स्टैंडअप कॉमेडियन ने सुनीता से कहा- आप आखिरी बार कब गोविंदा जी के इतने करीब थीं? इसका जवाब देने से सुनीता बिल्कुल नहीं हिचकिचाईं.
Photo: Yogen Shah
उन्होंने मुनव्वर को ऐसा जवाब दिया कि स्टैंडअप कॉमेडियन की बोलती बंद हो गई. सुनीता ने हंसते हुए कहा- चल बैकस्टेज बताती हूं.
Photo: Aajtak
सुनीता के शो में आने से सेट का माहौल खुशियों और ठहाकों से भर गया है. सुनीता ने गोविंदा संग अपने तलाक की खबरों पर भी शो में बात की है.
Photo: Screengrab
मालूम हो, बीते कई महीनों से दोनों के तलाक लेने की अटकलें थीं. लेकिन गणेशोत्सव के दौरान कपल ने साथ आकर सभी दावों को गलत साबित किया.
Photo: Screengrab