'मैं अपना पति नहीं बांट सकती', 38 साल से इन 3 चीजों पर टिकी गोविंदा संग शादी, सुनीता बोलीं- डर...

11 June 2025

Credit: Instagram

गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी को 38 साल हो गए हैं. कुछ समय पहले दोनों के रिश्ते में अनबन की खबरें सामने आई थीं, मगर दोनों अब तक साथ हैं.

गोविंदा के लिए क्या बोलीं सुनीता

अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सुनीता से पूछा गया कि इतने सालों तक आखिर उन्होंने कैसे अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखा है?

इस पर सुनीता ने 3 ऐसी चीजें बताईं जो रिश्ते में प्यार बरकार रखने के लिए जरूरी होती हैं. उन्होंने गोविंदा के लिए अपने प्यार को फिल्म 'डर' के शाहरुख खान से भी कंपेयर किया.

इंस्टेंट बॉलीवुड संग बातचीत में गोविंदा संग अपने अटूट रिश्ते पर सुनीता ने कहा कि तीन चीजें जो शादी में प्यार बरकार रखती हैं वो हैं- विश्वास, प्यार और बच्चे. 

सुनीता बोलीं- एक दूसरे में विश्वास रखना बहुत ज्यादा जरूरी है. प्यार भी जरूरी है. मुझे हमारे प्यार पर पूरा भरोसा है. 

सुनीता ने शाहरुख की फिल्म 'डर' के किरदार से खुद की तुलना करते हुए कहा- मैं ऐसे प्यार करती हूं, जैसे फिल्म 'डर' में शाहरुख खान ने किया था. पागलपन वाला प्यार. 

मैं बहुत ज्यादा पोजेसिव भी हूं. मैं अपने पति और बच्चों को किसी के भी साथ शेयर नहीं कर सकती हूं. प्यार में पोजेसिवनेस होनी चाहिए, अगर नहीं है तो वो प्यार नहीं होता कंप्रोमाइज होता है. 

Read Next