'पूजा पर लाखों खर्चे, मुझे पैसे नहीं देता गोविंदा', सुनीता का छलका दर्द, बोलीं- चमचों को...

4 NOV 2025

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में गेस्ट बनी थीं. यहां स्टारवाइफ ने पति को लेकर बड़े खुलासे किए थे.

सुनीता ने क्या कहा?

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

गोविंदा के अफेयर, तलाक की खबरों पर रिएक्ट किया था. सुनीता ने गोविंदा के चमचों को भी फटकार लगाई थी.

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

सुनीता ने कहा कि गोविंदा उन्हें एनिमल शेल्टर खोलने के लिए पैसे नहीं देते, लेकिन पूजा पर लाखों खर्च करने के लिए तुरंत तैयार हो जाते हैं.

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

सुनीता कहती हैं- हमारे घर में भी गोविंदा का एक पंडित है. वो कहता है ये पूजा करो 2 लाख दो. मैं कहती हूं तुम्हें खुद से पूजा करनी चाहिए.

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

उनकी (पंडित की) कराई हुई पूजा पाठ कुछ काम नहीं आने वाली है. जो पूजा आप करोगे भगवान उसको स्वीकार करेगा.

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

''मैं पंडित से पूजा कराने वाली बातों पर भरोसा नहीं करती. अगर मैं दान करती हूं या कुछ अच्छा करती हूं, मैं अपने हाथों से करती हूं. ताकि उसके कर्म मुझे ही मिले.''

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

सुनीता ने बताया कि गोविंदा के करीबी उनके कान भरते हैं. बेबुनियाद सलाह देते हैं. वो कहती हैं- मेरे इच्छा है कि मैं वृद्धाश्रम और जानवरों के लिए घर बनवाऊं.

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

''मैं सुनिश्चित करूंगी कि अपने पैसों से ये सब करूं. इसके लिए मैं एक रुपया भी गोविंदा से नहीं लूंगी. क्योंकि वो मुझे पैसे नहीं देता, बल्कि अपने चमचों को देता है.''

Photo: Yogen Shah