'मेरे पति को बेटा चाहिए, बच्चे को बचाएं', डिलीवरी के वक्त दर्द में बोली थीं सुनीता, रो पड़े थे गोविंदा

24 AUG 2025

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी को 38 साल हो गए हैं. इस शादी से कपल के दो बच्चे हैं. एक बेटा यशवर्धन और बेटी टीना आहूजा. 

सुनीता का खुलासा

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

गोविंदा और सुनीता दोनों ही बच्चों के काफी क्लोज हैं. अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सुनीता ने बताया कि बेटे के जन्म के वक्त उनकी जान खतरे में थी. 

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

लेकिन उन्होंने डॉक्टर को ये कह दिया था कि डिलीवरी में अगर कुछ भी प्रॉब्लम होती है तो वो फिर उनके बेटे को बचाएं, क्योंकि गोविंदा बेटा चाहते थे. 

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

Eat Travel Repeat को दिए इंटरव्यू में सुनीता से उनकी जिंदगी के सबसे फिल्मी मोमेंट के बारे में पूछा गया. 

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

इसपर सुनीता ने बताया- मैं जब अपने बेटे यश को डिलीवर कर रही थी, उस वक्त मेरा वजन 100 किलो था. मेरा बहुत ज्यादा वजन बढ़ गया था. 

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

'मुझे लगा था की मैं मर जाऊंगी. मुझे देखकर चीची (गोविंदा) रो पड़े थे. उस समय बच्चे के जेंडर का पता लगाना लीगल था. हमें पता था कि हमारे घर बेटा आने वाला है.' 

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

'मैंने डॉक्टर से कहा था- डॉक्टर, मेरे पति को बेटा चाहिए. प्लीज बच्चे को बचाएं. अगर डिलीवरी के प्रोसेस के दौरान मैं मर भी जाऊं तो कोई बात नहीं.' 

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

'ये सुनकर गोविंदा और भी ज्यादा रोने लगे थे. वो दर्द में चिल्ला रहे थे. हम लोगों के लिए ये काफी ज्यादा फिल्मी मोमेंट था.' 

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

गोविंदा और सुनीता की बात करें तो इन दिनों कपल के सेपरेशन की खबरें टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई  हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अब तक तलाक की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है. 

Photo: Instagram @officialsunitaahuja