'गोविंदा से हमेशा प्यार करूंगी', बेवफाई बर्दाश्त नहीं करेंगी सुनीता, बोलीं- ऐसे संस्कार...

21 NOV 2025

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

सोशल मीडिया पर आजकल इमोशनल और फिजीकल चीटिंग को लेकर नई बहस छिड़ गई है. इस पर सुनीता आहूजा का भी रिएक्शन आया है.

सुनीता को पसंद नहीं धोखा

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

बीते दिनों उनके और गोविंदा के बीच भी खींचतान दिखी थी. दोनों की लव मैरिज में खटपट की खबरें आईं. कहा गया कि वे तलाक लेने वाले हैं.

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

हालांकि दोनों क्लियर कर चुके हैं वो अलग नहीं हो रहे हैं. बावजूद इसके सुनीता के बयानों को सुनकर लोग उनकी शादी में खटपट की चर्चा करने लगते हैं.

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

पिंकविला को दिया उनका पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इसमें सुनीता ने कहा कि उनके लिए इमोशनल चीटिंग माफी के लायक नहीं है.

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

वो कहती हैं- आप इमोशनली एक इंसान को प्यार करते हो. फिर बाद में आप उसे चीट करते हो. ये बात सही नहीं है.

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

''मैं इमोशनल हूं. मैं मरते दम तक गोविंदा से प्यार करूंगी. इमोशनल चाहे मुझे कोई भी धोखा दे, चाहे मेरे बच्चे हों या पति, मुझे दुख पहुंचेगा.''

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

''इमोशनली किसी के साथ ऐसा मत करो. लोगों को फिजीकल चीटिंग भी नहीं करनी चाहिए. ये सही बात नहीं है.''

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

''मुझे लगता है ये सब चीज अच्छी नहीं है. हमारे मां-बाप ने हमें ऐसे संस्कार नहीं दिए हैं. इसे ही घोर कलयुग कहते हैं. ''

Photo: Instagram @officialsunitaahuja