21 NOV 2025
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सोशल मीडिया पर आजकल इमोशनल और फिजीकल चीटिंग को लेकर नई बहस छिड़ गई है. इस पर सुनीता आहूजा का भी रिएक्शन आया है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
बीते दिनों उनके और गोविंदा के बीच भी खींचतान दिखी थी. दोनों की लव मैरिज में खटपट की खबरें आईं. कहा गया कि वे तलाक लेने वाले हैं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
हालांकि दोनों क्लियर कर चुके हैं वो अलग नहीं हो रहे हैं. बावजूद इसके सुनीता के बयानों को सुनकर लोग उनकी शादी में खटपट की चर्चा करने लगते हैं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
पिंकविला को दिया उनका पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. इसमें सुनीता ने कहा कि उनके लिए इमोशनल चीटिंग माफी के लायक नहीं है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
वो कहती हैं- आप इमोशनली एक इंसान को प्यार करते हो. फिर बाद में आप उसे चीट करते हो. ये बात सही नहीं है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
''मैं इमोशनल हूं. मैं मरते दम तक गोविंदा से प्यार करूंगी. इमोशनल चाहे मुझे कोई भी धोखा दे, चाहे मेरे बच्चे हों या पति, मुझे दुख पहुंचेगा.''
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
''इमोशनली किसी के साथ ऐसा मत करो. लोगों को फिजीकल चीटिंग भी नहीं करनी चाहिए. ये सही बात नहीं है.''
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
''मुझे लगता है ये सब चीज अच्छी नहीं है. हमारे मां-बाप ने हमें ऐसे संस्कार नहीं दिए हैं. इसे ही घोर कलयुग कहते हैं. ''
Photo: Instagram @officialsunitaahuja