28 AUG 2025
Photo: Yogen Shah
गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी में खटपट की खबरें काफी समय से चल रही थी. लेकिन अब उनपर विराम लग गया है.
Photo: Yogen Shah
तलाक की खबरों के बीच बुधवार को सुनीता और गोविंदा साथ आए. दोनों ने घर में गणपति बाप्पा का स्वागत किया. उन्हें साथ देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
Photo: Yogen Shah
सुनीता और गोविंदा दोनों ने ही तलाक की खबरों को खंडन किया. उनका कहना है वो साथ हैं. उन्हें कोई भी अलग नहीं कर सकता है.
Photo: Yogen Shah
मीडिया संग बातचीत में सुनीता ने कहा- आज मीडिया के मुंह में थप्पड़ नहीं पड़ा क्या, हमें साथ देखकर. अगर झगड़ा होता तो हम इतने साथ क्यों खड़े होते?
Photo: Yogen Shah
''अगर हमारा झगड़ा होता तो हमारी दूरियां दिखतीं. कोई हम दोनों को अलग नहीं कर सकता है. चाहे भगवान आ जाए या कोई शैतानी आ जाए.''
Photo: Yogen Shah
''हमें कोई अलग नहीं कर सकता. एक फिल्म थी ना 'मेरा पति सिर्फ मेरा है'. तो मैं कहूंगी मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है. और किसी का नहीं है. ''
Photo: Yogen Shah
''जब तक हम अपना मुंह ना खोले, तब तक किसी की बात पर यकीन ना करें. किसी भी चीज पर कोई बात ना करें.''
Photo: Yogen Shah
गोविंदा-सुनीता की बातों से कंफर्म हो गया है कि वो साथ हैं. एक्टर ने पत्नी के व्लॉगर बनने पर खुशी जताई है. उनके सक्सेसफुल होने की कामना की है.
Photo: Yogen Shah