सुनीता आहूजा ने मांगी एक्ट्रेस की गोद भराई की मन्नत, लगाई अर्जी, बोलीं- लल्ला हो...

27 Sep 2025

PHOTO: Screengrab 

90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा अब व्लॉगर बन चुकी हैं. सुनीता की अपनी पहचान है और फैन्स उनसे खुश रहते हैं.

सुनीता से मिलीं संभावना

PHOTO: Screengrab 

नवरात्री के मौके पर संभावना सेठ उनके घर पहुंचीं. दोनों ने पूजा-अर्चना करने के साथ-साथ ढेर सारी गपशप की.

PHOTO: Screengrab 

संभावना का व्लॉग देखने वालों को पता है कि वो कितनी शिद्दत से मां बनना चाहती हैं. नवरात्री पर सुनीता ने भी उनके लिए दुआ की.

PHOTO: Screengrab 

संभावना, सुनीता से कहती हैं कि मिसकैरेज के बाद मैं पतली हो गई हूं. सुनीता कहती हैं कि अब तुम चिंता मत करो. माता रानी जल्द ही तुम्हारी गोद भरेंगी. 

PHOTO: Screengrab 

'अगले साल तुम्हारी गोद में प्यारा सा लल्ला या बेटी हो. मैं माता रानी से तुम्हारे लिए मन्नत मांंगूगीं और दुआ करूंगी कि तुम जल्दी मां बनो.'

PHOTO: Screengrab 

इसके बाद वो और संभावना माता रानी की पूजा करते हैं. सुनीता की बातें सुनकर फैन्स का मन खुशी से भर आया है.

PHOTO: Screengrab 

संभावना के फैन्स चाहते हैं कि एक्ट्रेस सुनीता आहूजा के साथ और वीडियो बनाएं. 

PHOTO: Screengrab