सुनीता ने कृष्णा को किया माफ, मांगी आरती की गोद भराई की मन्नत, बोलीं- बच्चे देखने हैं...

1 Nov 2025

PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja

सुनीता आहूजा की पहचान अब सिर्फ गोविंदा की पत्नी के रूप में सीमित नहीं रह गई है. अब सुनीता व्लॉग के जरिए अपनी बात लोगों तक पहुंचा रही हैं.

बदल गईं सुनीता आहूजा

PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja

सुनीता की लोकप्रियता देखते हुए उन्हें रियलिटी शोज पर बतौर गेस्ट भी बुलाया जा रहा है. अब वो पारस छाबड़ा के पाडकॉस्ट पर पहुंचीं.

PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja

पारस के साथ सुनीता ने दिल खोलकर बात की. पारस ने उनसे कृष्णा अभिषेक और आरती सिंह संग झगड़े पर सवाल किया, जिसका सुनीता ने दिल जीतने वाला जवाब दिया.

PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja

कृष्णा और आरती के बारे में बात करते हुए वो कहती हैं कि मेरा अभी कोई बच्चे से कुछ खराब नहीं है. दोनों ही मेरे बच्चे हैं. दोनों ही मुझे बहुत प्यारे हैं.  अब उम्र नहीं है लड़ाई झगड़े की. 

PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja

कृष्णा को मैंने पाला है, लेकिन आरती मेरे पास नहीं रही. जब ये पैदा हुई, तो मैंने अपनी सास से पूछा था कि मैं इसे पालूं, तो उन्होंने कहा कि अभी तुम्हारे और भी बच्चे होंगे.

PHOTO: Instagram @artisingh5

आगे वो कहती हैं कि आरती को गीता भाभी को दे दिया था. कृष्णा तो मेरे पास ही पला बड़ा है. मैं सब चीज भूल गई हूं. मैं चाहती हूं कि मेरे सब बच्चे खुश रहें. सबको आशीर्वाद है. 

PHOTO: Instagram @artisingh5

सुनीता कहती हैं कि मैं चाहती हूं आरती जल्दी-जल्दी मां बन जाए. मैं चाहती हूं कि उसका बेटा या बेटी जो भी हो, उसको देखूं मैं. वो बहुत प्यारी बच्ची है. कृष्णा और आरती आई लव यू. 

PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja