17 Dec 2025
Photo: Instagram/Screengrab
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा इन दिनों हर तरफ छाई हुई हैं. सुनीता सुर्खियों में रहने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. अब उन्होंने फिल्म 'धुरंधर' पर बात की.
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
सुनीता आहूजा को पैपराजी ने मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. यहां उन्होंने फिल्म की तारीफ की. साथ ही अक्षय खन्ना को अपना फेवरेट एक्टर बताया.
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
सुनीता आहूजा ने कहा, 'धुरंधर क्या पिक्चर थी यार. कमाल कर दिया अक्षय खन्ना ने. मजा आ गया. कितना सुंदर लग रहा है. कितना हैंडसम.'
Photo: Instagram/@preetisheel
उन्होंने आगे कहा, 'कमबैक हो गया है उसका. मेरा फेवरेट है. रणवीर तो मेरा फेवरेट है ही, अब अक्षय खन्ना भी. बेस्ट ऑफ लक अक्षय, तुम और अच्छा आगे करो.'
Photo: Instagram/@preetisheel
सुनीता आहूजा अकेली नहीं हैं, जिन्हें अक्षय खन्ना का काम पसंद आया हो. देशभर में एक्टर को पसंद किया जा रहा है. उनकी परफॉरमेंस ने सभी का दिल जीत लिया है.
Photo: Instagram/@preetisheel
'धुरंधर में अक्षय खन्ना ने गैंगस्टर रहमान डकैत का किरदार निभाया है. रहमान का दबदबा पूरे ल्यारी में है, जिसे गैंग वॉर और गुंडागर्दी के लिए जाना जाता है.
Photo: Instagram/@preetisheel
दर्शकों का कहना है कि अक्षय की परफॉरमेंस इस फिल्म में अवॉर्ड जीतने लायक है. 2025 की शुरुआत में 'छावा' में भी एक्टर ने निगेटिव रोल से सबका दिल जीता था.
Photo: Instagram/@preetisheel