'मेरा सुहाग मेरा ही रहेगा', टेंशन में गोविंदा की पत्नी, बोलीं- हम एक दूजे को नहीं छोड़ेंगे

21 OCT 2025

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अब यूट्यूबर बन चुकी हैं. उनका हर व्लॉग वायरल होता है. लेटेस्ट वीडियो में वो मुंबई के मुंबा देवी मंदिर गई हैं.

क्यों परेशान हैं सुनीता?

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

व्लॉग की शुरुआत में सुनीता थोड़ा परेशान दिखीं. क्योंकि उन्होंने सगाई की अपनी सोलिटेयर रिंग को कहीं गुमा दिया है.

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

सगाई की ये रिंग सुनीता के लिए काफी खास है. वो कहती हैं- आज मैं इतनी टेंशन में हूं, मेरी सगाई की सोलिटेयर रिंग पता नहीं मैंने कहां रख दी है.

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

''मैं वही ढूंढ़ रही हूं, पर मुझे मालूम नहीं पड़ रहा है. सबकी नजर वहीं पर थी. इतनी महंगी थी वो रिंग. ''

Photo: aajtak.in

रिंग न मिलने से परेशान होकर सुनीता मुंबा देवी के मंदिर जाती हैं. वहां माता रानी का आशीर्वाद लेती हैं. दुआ करती हैं कि उन्हें रिंग मिल जाए.

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

उनकी ये मुराद पूरी होती है. सुनीता को सगाई की अंगूठी अपने बैग के अंदर से मिलती है. वो रिंग बैग में रखकर भूल गई थीं.

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

मुंबा देवी मंदिर जाकर सुनीता कहती हैं- बहुत साल पहले मैं यहां गोविंदा के साथ आई थी. आज इतने अच्छे दर्शन हुए हैं. मेरे सुहाग की हमेशा रक्षा करना.

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

''मेरा सुहाग मेरा ही रहेगा. चीची (गोविंदा) मुझे बहुत प्यार करते हैं. चाहे कोई भी दुनिया में आए या चला जाए. लेकिन हम दोनों कभी एक दूसरे को छोड़ेंगे नहीं.''

Photo: Yogen Shah

गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई थी. कपल के दो बच्चे हैं. बीते कई महीनों से उनके बीच खटपट की खबरें आ रही हैं. हालांकि कपल ने तलाक की खबरों को गलत बताया है.

Photo: Instagram @officialsunitaahuja