'हर चीज की एक उम्र...', गोविंदा से तलाक की अफवाह पर बोलीं सुनीता

6 Sep 2025

Photo: Yogen Shah

पिछले दिनों पति गोविंदा संग तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं सुनीता आहूजा अब जल्द ही 'पति पत्नी और पंगा' शो में बतौर मेहमान नजर आने वाली हैं.

क्या बोलीं सुनीता?

Photo: Yogen Shah

इस शो पर सुनीता का गेस्ट अपीयरेंस होगा, जहां वो सेलेब्स जोड़ियों की क्लास लगाती हुई दिखेंगी. मेकर्स ने इसे लेकर एक नया प्रोमो भी रिलीज किया है.

Photo: Instagram/@officialsunitaahuja

प्रोमो के मुताबिक टीवी एक्टर अभिषेक कुमार ने सुनीता आहूजा से गोविंदा और उनके बीच तलाक की अफवाह को लेकर बात की. जिसका जवाब सुनीता ने अपने ही अंदाज में दिया.

Photo: Instagram/@officialsunitaahuja

अभिषेक ने पूछा, 'आपकी और गोविंदा जी की तलाक की खबरें आ रही हैं, जो अफवाह फैला रहा है, उन्हें क्या कहना चाहते हो?'

Photo: Instagram/@officialsunitaahuja

इस पर सुनीता ने जवाब दिया, '40 साल किसी के साथ काटना क्या मामूली बात होता है? हर आदमी गलती करता है यार, हर चीज की एक उम्र होती है.'

Photo: Instagram/@officialsunitaahuja

सुनीता ने आगे कहा, 'जो आपने जवानी में कर लिया, पर 62 साल की उम्र में जब इतने बड़े-बड़े बच्चे हैं तो कैसे इंसान गलती करेगा?'

Photo: Instagram/@officialsunitaahuja

सुनीता आहूजा का ये जवाब अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से सुनीता और गोविंदा की तलाक की खबरें काफी सुर्खियों में थीं. हालांकि दोनों के बीच अब सब कुछ ठीक है.

Photo: Instagram/@officialsunitaahuja