10 SEP 2025
Photo: Aajtak
गोविंदा की पत्नी इन दिनों इंटरनेट सेंसशन बनी हुई हैं. गोविंदा संग उनके लव-हेट रिलेशनशिप ने फैंस को कंफ्यूज कर रखा है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता आहूजा कभी पति गोविंदा पर आरोप लगाती नजर आती हैं, तो कभी उन्हें बेस्ट पति बताती हैं. अब रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में भी सुनीता ने गोविंदा को लेकर नया खुलासा किया है.
Photo: Aajtak
दरअसल, पति पत्नी और पंगा शो में सुनीता गेस्ट बनकर पहुंचीं. शो के होस्ट मुनव्वर फारुकी ने सुनीता को डांस के लिए अप्रोच किया.
Video: Instagram @colorstv
ऐसे में सुनीता अपने अंदाज में बोलीं- 'मैं तेरी बीवी नंबर वन थोड़ी हूं, जो तू मेरे साथ डांस कर रहा है.' सुनीता ने कमेंट करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि ये शो उनकी और गोविंदा की शादी से ही इंस्पायर्ड है.
Photo: Aajtak
शो में सुनीता ने खुलासा किया कि गोविंदा ने लगभग हर एक्ट्रेस के साथ फ्लर्ट किया है. सोनाली बेंद्रे ही ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनके साथ फ्लर्ट करने का कभी ट्राई नहीं किया. ये सुनकर सोनाली भी ब्लश करने लगीं.
Photo: Aajtak
फिर ईशा मालवीय ने सुनीता से पति गोविंदा को रेटिंग देने को कहा. ऐसे में सुनीता ने बताया कि उनके पति काफी लेट-लतीफ हैं. वो अक्सर कॉल्स मिस कर देते हैं. जिम्मेदारियों के मामले में सुनीता ने गोविंदा को 7 नंबर दिए.
Photo: Aajtak
ईशा ने फिर सुनीता से गोविंदा की रिश्ते में ईमानदारी को रेटिंग देने को कहा. ईमानदारी में सुनीता ने पति गोविंदा को 6 नबंर दिए. सुनीता की रेटिंग सुन कई लोग शॉक्ड भी हुए.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
'पति पत्नी और पंगा' शो में शामिल होने के एक्सपीरियंस को सुनीता ने शानदार बताया. उन्होंने कहा कि गोविंदा के गानों पर फिर से डांस करके उन्हें काफी मजा आया. सोनाली बेंद्रे संग टाइम स्पेंड करना उनके लिए काफी स्पेशल था.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja