गोविंदा के पंडित पर कमेंट कर हुईं ट्रोल, अब ज्योतिषी संग दिखीं सुनीता, बोलीं- किस्मत बदली दी

20 Nov 2025

PHOTO: Screengrab 

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा स्टार बन चुकी हैं. रियलिटी शो का मंच हो या यूट्यूब हर जगह वही छाई हुई हैं.

ज्योतिषी संग दिखीं सुनीता 

PHOTO: Screengrab 

सुनीता पैप्स संग भी मस्ती-मजाक करती रहती हैं. एक बार फिर सुनीता का पैपराजी से आमना-सामना हुआ. 

PHOTO: Screengrab 

इस बार सुनीता अकेली नहीं थीं, बल्कि वो अपनी एस्ट्रोलॉजर (ज्योतिषी) गीतांजलि के साथ दिखीं.

PHOTO: Screengrab 

सुनीता पैप्स को एस्ट्रोलॉजर का परिचय देती हुए कहती हैं कि मैम ज्योतिषी हैं. वास्तु देखती हैं. टैरो रीडर भी हैं.

PHOTO: Screengrab 

गोविंदा की वाइफ ने कहा कि गीतांजलि आज हमारी किस्मत बदल कर जा रही हैं. सुनीता ने कहा कि वो गीताजंलि को पिछले 17-18 सालों से जानती हैं.

PHOTO: Screengrab 

पैप्स संग सुनीता की मस्ती देखकर उनके फैन्स का मन खुश हो गया. फैन्स सुनीता को बिंदास और गोल्डन हार्ट की महिला बता रहे हैं. 

PHOTO: Screengrab 

हाल ही में सुनीता ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि गोविंदा ज्योतिषियों और पंडितों पर बहुत पैसा खर्च करते हैं. गोविंदा का पंडित (पुरोहित) वो भी ऐसा ही है. पूजाएं करवाता है और 2 लाख रुपये चार्ज करता है.

PHOTO: Instagram @officialsunitaahuja