17 Sep 2025
PHOTO: Screengrab
सुनीता आहूजा की पहचान अब सिर्फ गोविंदा की पत्नी तक सीमित नहीं रह गई है. वो अब यूट्यूब व्लॉगर बन चुकी हैं.
PHOTO: Screengrab
सुनीता रियलिटी शोज में बतौर जज और गेस्ट भी अपनी परफॉर्मेंस दे रही हैं. फैन्स उन्हें उनके मस्तमौला अंदाज के लिए काफी पसंद भी कर रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
वहीं अब उन्होंने एक्टर-होस्ट मनीष पॉल संग वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो एक्टर संग बिजुरिया बिजुरिया गाने पर डांस कर रही हैं.
PHOTO: Screengrab
सुनीता के एक्सप्रेशन और डांस स्टेप लाजवाब हैं. मनीषा पॉल संग वो कदम से कदम मिलाकर थिरकती दिखीं.
PHOTO: Screengrab
मनीष पॉल संग उन्होंने जिस तरह डांस किया. वो देखकर फैन्स सुनीता से काफी इंप्रेस दिख रहे हैं.
PHOTO: Screengrab
एक फैन ने लिखा कि सुनीता के अंदर का कलाकार बाहर आ रहा है. दूसरे ने लिखा कि फायर. वहीं अन्य फैन ने लिखा कि आप तो गोविंदा से भी अच्छे डांसर हो.
PHOTO: Screengrab
एक फैन ने लिखा कि सुनीता जी आपके एक्सप्रेशन गोविंदा से कम नहीं हैं. वहीं बहुत सारे फैन्स ने कहा कि सुनीता आप बहुत कुछ डिजर्व करती हैं.
Video: Instagram @officialsunitaahuja