10 Nov 2025
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपनी मैरिड लाइफ को लेकर एक के बाद एक बड़े खुलासे कर रही हैं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता ने अब पिंकविला को दिए इंटरव्यू में पति गोविंदा को लेकर कई शॉकिंग बातें बताई हैं. उन्होंने गोविंदा संग बिताए पलों को लेकर भी बातचीत की.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता ने बताया कि शादी की शुरुआत में गोविंदा का करियर बनाने के लिए उन्होंने काफी बलिदान दिए थे.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता बोलीं- मैंने गोविंदा के लिए बहुत कुछ किया है. हमारी शादी के करीब 1 साल तक मैं खामोशी से बैठी रही थी.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता का कहना है कि उनकी शादी को एक साल तक छिपाकर रखा गया था, ताकि इस चीज से गोविंदा के स्टारडम में कोई कमी ना आए. बेटी टीना के जन्म के बाद ही शादी को पब्लिक किया गया था.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता ने आगे बताया कि गोविंदा संग शादी के बाद 1 साल तक वो घर में ही रही थीं. वो पूरी तरह से अपनी मैरिड लाइफ पर फोकस कर रही थीं. हालांकि, सुनीता का कहना है कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
गोविंदा के स्टारडम का क्रेडिट सुनीता ने अपनी सास और गोविंदा का मां निर्मला देवी को भी दिया. सुनीता ने कहा कि गोविंदा को फिल्मों में लाने के लिए एक्टर की मां ने काफी स्ट्रगल किए थे.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
मगर गोविंदा की मां के निधन के बाद उन्होंने एक्टर का हर कदम पर साथ दिया और उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी सपोर्टर बन गईं. बता दें कि गोविंदा-सुनीता की शादी को अब 38 साल हो गए हैं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja