25 AUG 2025
Video: Instagram @sunita.ahuja.7583
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अब एक यूट्यूबर बन चुकी हैं. वो अपने व्लॉग में अपनी जिंदगी से जुड़ी अपडेट फैंस को दे रही हैं.
Video: Instagram @sunita.ahuja.7583
अब लेटेस्ट व्लॉग में सुनीता ने पति गोविंदा संग अपने रिश्ते पर बात की. उन्होंने बताया कि गोविंदा संग वो पहली बार डेट पर ताज होटल गई थीं. साथ ही सुनीता ने पति से जुड़े कई राज भी खोले.
Video: Instagram @sunita.ahuja.7583
गोविंदा संग पहली डेट के बारे में बात करते हुए सुनीता बोलीं- पहली बार जब मुझे गोविंदा डेट पर लेकर गया था...शादी के बाद...बच्चे होने के बाद...टीना के होने के बाद.
Video: Instagram @sunita.ahuja.7583
'तब हम लोग ताज होटल गए थे. वहां पर चीची ने शैंपेन ऑर्डर की थी. टेबल पर शैंपन पड़ी हुई थी. तो चीची बोला मम्मी को एक कॉल करके आता हूं मैं.'
Video: Instagram @sunita.ahuja.7583
'फिर मम्मी से इजाजत लेकर हमने शैंपेन पी थी. वो मेरे लिए सबसे बड़ा रोमांटिक मोमेंट था. मैं इंतजार कर रही हूं कि ऐसा मोमेंट कब आएगा.'
Video: Instagram @sunita.ahuja.7583
बता दें कि सुनीता आहूजा ने साल 1987 में गोविंदा से शादी रचाई थी. इस शादी से कपल के 2 बच्चे भी हैं. गोविंदा और सुनीता की शादी को 38 साल हो गए हैं.
Video: Instagram @sunita.ahuja.7583
इन दिनों दोनों के तलाक की खबरें हर तरफ छाई हुई हैं. मगर कपल की बेटी टीना ने इन रिपोर्ट्स को अफवाह बताया है.
Video: Instagram @sunita.ahuja.7583