गोविंदा की सेहत पर सुनीता आहूजा ने दिया अपडेट, बोलीं- वो अपनी नई फिल्म के लिए...

13 NOV 2025

Photo: Instagram/@govinda_herono1

हाल ही में बॉलीवुड के 'हीरो नंबर 1' एक्टर गोविंदा की अचानक तबीयत बिगड़ने और हॉस्पिटल में भर्ती की खबर से फैंस काफी परेशान हो गए थे.

गोविंदा पर बोलीं सुनीता

Photo: Instagram/@govinda_herono1

हालांकि गोविंदा ने खुद मीडिया के सामने आकर बताया कि वह बिल्कुल ठीक है. इस खबर के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है.

Photo: Instagram/@govinda_herono1

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने भी एक्टर की अचानक बिगड़ी तबीतय पर रिएक्शन दिया है. अपने वीडियो व्लॉग के जरिए उन्होंने इस पर बात की है.

Photo: Instagram/@govinda_herono1

सुनीता आहूजा ने अपने पति गोविंदा की सेहत पर भी इस वीडियो व्लॉग के जरिए अपडेट दिया है. उन्होंने कहा,'गोविंदा एक दम ठीक है, वो अपनी नई फिल्म दुनियादारी के लिए ओवर वर्क आउट कर रहे थे.'

Photo: Instagram/@govinda_herono1

सुनीता ने आगे कहा, 'मैंने उनका इंटरव्यू भी टीवी में सुना है. ओवर वर्कआउट की वजह से बेहोश हो गए थे. चिंता मत करिए वो एक दम ठीक है.'

Photo: Instagram/@govinda_herono1

बता दें कि गोविंदा अचानक घर पर बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जांच में पता चला कि उन्होंने हाल ही में फिटनेस पर जरूरत से ज्यादा मेहनत की थी.

Photo: Instagram/@govinda_herono1

गोविंदा ने अपनी सेहत को लेकर खुद बात की थी. उन्होंने कहा, 'मैंने ओवरवर्कआउट कर लिया था, अब डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी है और मैं ठीक हूं.'

Photo: Instagram/@govinda_herono1

गोविंदा अब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट चुके हैं. हॉस्पिटल से निकलने के बाद उन्होंने फैंस से अपील कर रहा कि ओवरवर्कआउट मत कीजिए, योगा ही अच्छा है.

Photo: Instagram/@govinda_herono1