27 SEP 2025
Photo: Instagram @Sambhavna Seth
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक और बिंदास एटीट्यूड के लिए जानी जाती हैं. सुनीता हमेशा खुलकर अपनी बात दुनिया के सामने रखती हैं.
Credit: Credit name
मगर डांसिंग में भी सुनीता का कोई जवाब नहीं है. वो कमाल का डांस करती हैं. उनके अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया है.
Photo: Instagram @Sambhavna Seth
दरअसल, एक्ट्रेस और यूट्यूबर संभावना सेठ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सुनीता आहूजा संग धांसू डांस वीडियो शेयर किया है.
Photo: Instagram @Sambhavna Seth
वीडियो में सुनीता और संभावना गरबा बीट्स पर एक दूसरे संग थिरकती हुई नजर आ रही हैं. सुनीता और संभावना का धमाकेदार डांस देखकर फैंस भी घायल हो रहे हैं.
Video: Instagram @Sambhavna Seth
लाल रांग की साड़ी में सुनीता का लुक काफी ज्यादा रॉयल है. माथे पर बिंदी, मांग में सिंदूर और जूलरी पहने सुनीता बेहद खूबसूरत लगीं.
Photo: Instagram @Sambhavna Seth
संभावा सेठ संग सुनीता का प्यार भरा बॉन्ड भी फैंस के दिलों को जीत रहा है. कमेंट सेक्शन में लोग सुनीता की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
Photo: Instagram @Sambhavna Seth
एक यूजर ने लिखा- दो डीवा, नवरात्रि पंडाल में कितना मजा आ रहा होगा. दूसरे ने लिखा- एक फ्रेम में दो खूबसूरत महिलाएं. एक और यूजर ने लिखा- दोनों ही धमाल हैं. वैसे आपको दोनों का ये अंदाज कैसा लगा?
Photo: Instagram @Sambhavna Seth