नानी बनना चाहती हैं गोविंदा की पत्नी, भांजी आरती पूरी करेंगी ख्वाहिश, बोलीं- जल्द ही...

11 NOV 2025

Photo: Instagram @artisingh5

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने फाइनली भांजे कृष्णा अभिषेक को माफ कर दिया है. सालों से उनके बीच चली आ रही अनबन अब खत्म हो गई है.

कृष्णा-आरती को मिली माफी

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

इस बात ने कृष्णा की बहन आरती सिंह की खुशी को दोगुना कर दिया है. आरती ने इसे जाहिर करते हुए कहा कि,'हां, मैंने वो इंटरव्यू देखा. मैं बहुत खुश हुई. 

Photo: Instagram @artisingh5

HT से आरती ने कहा कि- हम हमेशा उनके बच्चे ही रहे हैं, और मुझे दिल से हमेशा पता था कि वो हमसे प्यार करती हैं. इन सालों में जो भी हुआ, आपने कभी मेरी ओर से कुछ नहीं सुना होगा. 

Photo: Instagram @artisingh5

मुझे खुशी है कि उन्होंने कृष्णा के बारे में अच्छा कहा, मैं सच में ये सुनना चाहती थी. भले ही उन्होंने बात नहीं की है, लेकिन मुझे बहुत सुकून है कि अब वो उनसे नाराज नहीं हैं.

Photo: Instagram @artisingh5

सुनीता ने नाराजगी खत्म करते हुए कहा था कि- अब लड़ने-झगड़ने की उम्र नहीं रही. मैं चाहती हूं कि आरती जल्द ही मां बने, वो राखी बांधने यश के पास घर भी आती है.

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

आरती ने इसके जवाब में कहा कि- जब भगवान चाहेंगे, तब सब होगा. वो जल्द ही रॉकस्टार नानी बनेंगी. मैंने सब कुछ भगवान पर छोड़ दिया है. 

Photo: Instagram @artisingh5

मैं मामी और चीची मामा (गोविंदा) से दिल से प्यार करती हूं और उनका बहुत सम्मान करती हूं. उन्होंने हमें हमेशा अपने बच्चों जैसा प्यार दिया है.

Photo: Instagram @artisingh5