3 महीने की थी बेटी, हाथों में तोड़ा दम, गोविंदा की पत्नी सुनीता का छलका दर्द- बहुत मुश्किल...

11 Dec 2025

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा यूट्यूब की दुनिया में एंट्री कर चुकी हैं. व्लॉग्स और इंटरव्यू में सुनीता को अक्सर ही पर्सनल लाइफ पर खुलकर बताते हुए देखा गया है. 

सुनीता का छलका दर्द

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

हाल ही में ऊषा काकड़े संग बातचीत में सुनीता ने लाइफ के उस डार्क फेज के बारे में बताया जो जिंदगी भर उनका साए की तरह पीछा करेगा. 

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

सुनीता ने कहा- जब मेरी दूसरी बेटी पैदा हुई थी तो वो प्रीमैच्योर हुई थी. वो मेरे हाथों में 3 महीने तक रही. उसके फेफड़े ठीक तरह से बन नहीं पाए थे. 

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

एक रात, वो ठीक तरह से सांस नहीं ले पा रही थी. और उसने मेरे हाथों में दम तोड़ दिया था. वो मेरे लिए जिंदगी का सबसे बड़ा दुख रहा. 

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

अगर वो आज होती तो मेरी दो बेटियां होती और एक बेटा. दरअसल, वो प्रीमैच्योर हुई थी. 8 महीने में ही पैदा हो गई थी. मैं गोविंदा के साथ उस प्रेग्नेंसी में काफी ट्रैवल कर रही थी. 

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

मुझे नहीं पता था. पहली डिलीवरी तो आराम से हो गई थी. मुझे लगा दूसरी भी ऐसे ही हो जाएगी. नहीं पता था कि वजन नहीं उठाना है. 

Photo: Instagram @officialsunitaahuja

फिर इसके बाद मेरे बेटा हुआ. उस समय मैं 100 किलो की थी. मुझे डिलीवरी के टाइम लगा कि मैं मर जाऊंगी. मुझे देखकर चीची भी रोने लगा था. मैंने डॉक्टर से कहा था कि मैं मर जाऊं कोई बात नहीं, बच्चे को बचा लो.

Photo: Instagram @officialsunitaahuja