19 Dec 2025
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने सीनियर एक्ट्रेस जया बच्चन का समर्थन करते हुए पैपराजी कल्चर पर उनके बयान पर अपनी राय रखी है.
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
अपने नजरिए से बात करते हुए सुनीता ने कहा कि लगातार मीडिया का ध्यान अक्सर ओवरव्हेल्मिंग हो जाता है. खासकर उन पब्लिक फिगर्स के लिए जिनका बिना रुके पीछा किया जाता है.
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
अपने लेटेस्ट व्लॉग में सुनीता ने फैंस के सवालों के जवाब दिए. एक फैन ने उनसे पूछा कि वे हमेशा पैपराजी संग मजा करती हैं, जबकि जया बच्चन अक्सर उन्हें अपमानित करती हैं.
Photo: Screengrab
सुनीता ने कहा, 'देखिए हर किसी की अपनी सोच और अपना विचार होता है. जया मैम को शायद चिढ़ हो रही होगी. उनके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकती.'
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
उन्होंने आगे कहा, 'वे बहुत बड़ी हैं. उन्हें शायद पसंद नहीं आता होगा. तो अगर उन्हें पसंद नहीं है, तो पप्स को ऐसा नहीं करना चाहिए. देखिए मैं सबके साथ बहुत मजा करती हूं.'
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
'मुझे लगता है कि सुबह उठकर मजा करना शुरू कर देना चाहिए, क्योंकि जिंदगी में कुछ है ही नहीं. एक ही जिंदगी है. इंसान का जन्म मिलना बहुत मुश्किल होता है.'
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
'मुस्कुराते हुए अपनी जिंदगी जीनी चाहिए. लड़ाई-झगड़े का कोई मतलब नहीं. आखिर में तो सबको ऊपर ही जाना है. तो मुस्कुराते हुए अपनी जिंदगी जियो.'
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
स्टार वाइफ ने आगे कहा, 'अगर जया जी को पसंद नहीं है, तो उनके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकती. मुझे जया जी बहुत प्यार हैं और हमेशा रहेंगे.'
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
हाल ही में एक इवेंट में जया बच्चन ने कहा था कि उनका पैपराजी से कोई वास्ता नहीं है. उन्होंने फोटोग्राफर्स के व्यवहार पर सवाल उठाए और पर्सनल स्पेस में बढ़ती दखलअंदाजी पर तंज कसा था.
Photo: Screengrab