20 Nov 2025
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं. सुनीता ने अलग-अलग पॉडकास्ट में अपने परिवार पर बात की और फिर खुद यूट्यूबर बन गईं,
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
परिवार और गोविंदा के बारे में बातें करते-करते सुनीता आहूजा की खुद की किस्मत चमक गई है. उन्होंने पहले अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था, जिसपर वो व्लॉग शेयर करती हैं.
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
वहीं अब उन्हें अपना पहला विज्ञापन मिल गया है. सुनीता ने सोशल मीडिया पर अपनी ढेरों फोटोज शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी है.
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
तस्वीरों में सुनीता आहूजा व्हाइट पैंट और रेड ओवरसाइज स्वेटर पहने खड़ी हैं. उनके बाल सॉफ्ट कर्ल्स में स्टाइल किए गए हैं. तो वहीं उन्होंने पॉइंटेड टो फ्लैट्स पहनी हैं.
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
फोटोज शेयर करते हुए सुनीता आहूजा ने लिखा, 'अपने पहले विज्ञापन की शूटिंग के लिए तैयार हूं.' सुनीता के फैंस को उनका ये अंदाज पसंद आ रहा है.
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
सुनीता आहूजा लगातार गोविंदा के बारे में बात कर रही हैं. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने शादी में इमोशनल और फिजिकल चीटिंग पर बात की. उन्होंने ये भी कहा कि वो गोविंदा को बेइंतहां चाहती हैं.
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja
सुनीता ने कहा कि इमोशनल से ज्यादा दर्द पहुंचता है. लेकिन सुनीता ने फिजिकल चीटिंग को भी पूरी तरह से गलत बताया. चीटिंग को उन्होंने 'घोर कलयुग' बताया.
Photo: Instagram/@officialsunitaahuja