2 SEPT 2025
Photo: Screengrab
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बिंदास स्वभाव के लिए खासी मशहूर हैं. वो डंके की चोट पर कोई भी काम करने में विश्वास करती हैं.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
पिछले दिनों पति गोविंदा संग तलाक की खबरों को लेकर विवादों में रहीं सुनीता अब नया पंगा लेने को तैयार हैं.
Photo: Yogen Shah
सुनीता ने खुद इसका ऐलान किया है. अब तक आप सीरियस हो गए होंगे तो चलिए बता देते हैं कि सुनीता पति-पत्नी और पंगा शो में शामिल होने वाली हैं.
Photo: Screengrab
सुनीता का गेस्ट अपीयरेंस होगा, जहां वो सेलेब जोड़ियों की क्लास लगाती दिखेंगी. सुनीता का प्रोमो वीडियो भी सामने आया जहां अपनी मशहूर हंसी हसतीं दिखीं.
Photo : Instagram @colorstv
सुनीता ने पैपराजी से बातचीत में चेतावनी तक दे डाली. वो बोलीं- जा कर देखना अभी कि क्या पंगा करूंगी. एपिसोड देखोगे तो पता चलेगा.
Photo: Screengrab
पंगा क्वीन हूं मैं, पता है ना आप लोगों को. जब पूछा गया कि क्या वहां गोविंदा भी आएंगे तो वो बोलीं- हां आ रहे हैं ना.
Photo: Screengrab
फिर वो बताती हैं कि सब कुछ अभी बोल दूंगी तो मसाला कहां से मिलेगा आप लोगों को. देखना अभी तब पता चलेगा.
Photo: Screengrab