01 Sep 2025
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
90s के सुपरस्टार गोविंदा पिछले दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के चलते दोबारा सुर्खियों में आए थे. खबर थी कि उनकी पत्नी सुनीता ने एक्टर से तलाक लेने का फैसला किया है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
लेकिन हाल ही में गणेश उत्सव के समय दोनों को साथ देखा गया जिससे फैंस ने भी राहत की सांस ली. ये पहली बार नहीं था जब गोविंदा और सुनीता की तलाक की खबरों ने मीडिया में जोर पकड़ा था.
Photo: Yogen Shah
अब तलाक की खबरों के बीच सुनीता का एक बयान सामने आया है जिसमें वो खुद को गोविंदा की लेडी लक बता रही हैं. उन्होंने सुपरस्टार संग अपने अटूट रिश्ते पर कमेंट किया है.
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता ने कुछ समय पहले ईट, ट्रेवल, रिपीट को दिए इंटरव्यू में खुद को गोविंदा की लेडी लक बताते हुए कहा था, 'आजकल लोग कहते हैं कि फिल्म रिलीज होने से पहले शादी होना अच्छी किस्मत लेकर आता है.'
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
'लेकिन मैंने कभी इन सभी बातों में विश्वास नहीं रखा. मेरे लिए जब एक लड़की किसी के घर में प्रवेश करती है, तब वो अपने साथ मां लक्ष्मी का आशीर्वाद लेकर आती है.'
Photo: Yogen Shah
'हालांकि ये हर लड़की नहीं करती, कुछ आदमी लोगों की जिंदगी भी बर्बाद करती हैं. लेकिन मेरी सास ने सही फैसले लिए थे. उन्हें यकीन था कि मैं गोविंदा के लिए अच्छी किस्मत लेकर आऊंगी और मुझे लगता है कि वो बिल्कुल सही थीं.'
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
सुनीता ने आगे कहा, 'गोविंदा बी.कॉम की पढ़ाई के आखिरी साल में थे. जब हमारी शादी की बात हुई, सगाई हुई, तब जाकर वो सुपरस्टार बनें. आज लोग मुझे गोविंदा की लेडी लक बुलाते हैं. लेकिन मैं ये बात खुद गोविंदा से कहती हूं.'
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
'उन्हें ये मालूम है लेकिन वो इसे दुनिया के सामने नहीं बोलते हैं. इतने सालों के बाद, हमें बात करने के लिए शब्दों की जरूरत नहीं पड़ती. मुझे सबकुछ पता चल जाता है कि वो कब भूखे हैं, कब उन्हें कुछ चाहिए या वो कब दुखी हैं.'
Photo: Instagram @officialsunitaahuja
'कोई भी उन्हें उतना नहीं जानता जितना मैं उन्हें जानती हूं. क्योंकि मेरा उनके लिए प्यार मेरे अंदर से आता है. कोई भी गोविंदा को उतना प्यार नहीं कर सकता जितना मैं उन्हें करती हूं.'
Photo: Instagram @officialsunitaahuja