'किसी बेवकूफ औरत के लिए', पत्नी को छोड़ने वाले थे गोविंदा? सुनीता बोलीं- मेरा घर...

11 May 2025

Credit: INSTAGRAM

एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा पिछले कुछ दिनों से लगातार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है.

गोविंदा-सुनीता के बीच सब ठीक

गोविंदा और सुनीता की आहूजा की शादी को 38 साल हो गए हैं. इस बीच खबरें आ रही थी कि दोनों अलग होने वाले हैं. 

अब हाल ही में उन्होंने टाइम्स नाउ के साथ बातचीत की है. जिसमें उन्होंने गोविंदा से अलग होने की खबर पर रिएक्शन दिया है.

सुनीता आहूजा ने कहा कि - जिस दिन कंफर्म होगा, या तो मेरे या गोविंदा के मुंह से आप लोग सुनेंगे. लेकिन मुझे नहीं लगता कि गोविंदा मेरे बिना रह सकते हैं.

सुनीता ने आगे कहा कि न मैं गोविंदा के बिना रह सकती हूं. मुझे नहीं लगता कि गोविंदा कभी भी किसी बेवकूफ महिला के लिए अपने परिवार को छोड़ेंगे.

सुनीता ने तलाक की अफवाहों पर जोर देकर कहा कि किसी को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. पहले पूछें कि क्या यह सच है. अगर किसी में हिम्मत है, तो उन्हें मुझसे सीधे पूछना चाहिए.

सुनीता ने कहा कि अगर ऐसा कुछ भी होता है तो मैं सबसे पहले मीडिया से बात करूंगी लेकिन मुझे विश्वास है कि भगवान मेरा घर नहीं तोड़ेंगे.

बता दें कि सुनीता और गोविंदा की लव मैरिज हुई थी. गोविंदा जब कॉलेज और सुनीता स्कूल में थीं तब से ही दोनों एक दूसरे को जानते हैं.

Read Next