4 SEPT 2025
Photo: Instagram @whosunilgrover
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में सुनील ग्रोवर फैंस को लोटपोट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग ऑन पॉइंट रहती है.
Photo: Instagram @whosunilgrover
बीते वीकेंड में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर फिल्म परम सुंदरी का प्रमोशन करने शो में आए थे. इस दौरान सुनील का ऊप्स मोमेंट हुआ था. जिसे एपिसोड में टेलीकास्ट नहीं किया गया था.
Photo: Instagram @whosunilgrover
लेकिन अब उस क्लिप को सुनील ने अपने इंस्टा पर शेयर किया है. इसमें सुनील का टॉवल परफॉर्म करते हुए नीचे गिर जाता है. इसके बाद वो तुरंत सेट छोड़कर भागते हैं.
Photo: Screengrab
ये मोमेंट देख वहां मौजूद लोगों की हंसी नहीं रुकती है. उन्हें हैरानी भी होती है, किसी को अचानक ये क्या हो गया, समझ नहीं आता है.
Photo: Screengrab
वीडियो के कैप्शन में सुनील ने लिखा- जब आप लाइव परफॉर्म करते हो, कुछ भी हो सकता है.. ब्लूपर अलर्ट, लेकिन हंसी नहीं रुकनी चाहिए.
Photo: Instagram @whosunilgrover
वायरल वीडियो में सुनील शॉवर लेने की एक्टिंग करते हैं. फिर टॉवेल लपेटकर बाहर आते हैं. फिर मंजोत सिंह संग डांस करते हैं. इसी दौरान हादसा हो जाता है.
Photo: Screengrab
सुनील का टॉवल अचानक से नीचे गिर जाता है और वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो जाते हैं. ये नजारा देख सब चौंकते हैं, सुनील टॉवल लपेटकर बैकस्टेज दौड़ते हैं.
Photo: Screengrab
सिद्धू ये देख कहते हैं- अगर सुनील 2 मिनट और ठहर जाता तो पूरा हॉल खाली हो जाता. वो कपिल को कहते हैं ये क्लिप शो से मत काटना.
Photo: Screengrab