किसिंग सीन से डरे सुनील ग्रोवर, कपिल ने किया रोस्ट- आपको पत्नी भी Kiss नहीं करती...

22 DEC 2025

Photo: Instagram @whosunilgrover

द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो में प्रियंका चोपड़ा ने समां बांधा. देसी गर्ल ने शो में आकर सबको खूब हंसाया और एंटरटेन किया.

सुनील ने किया एंटरटेन

Photo: Instagram @priyankachopra

एक्ट्रेस पर सुनील ग्रोवर फिदा दिखे. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा संग फ्लर्ट किया. सुनील का ये अंदाज देख एक्ट्रेस की हंसी नहीं रुकी.

Photo: Instagram @whosunilgrover

शो में सुनील ने बताया कि उन्हें भी हॉलीवुड से ऑफर आया था. लेकिन एक खास वजह से उन्होंने ऑफर को ठुकरा दिया था.

Photo: Instagram @whosunilgrover

वो कहते हैं- हॉलीवुड का मुझे ई-मेल आया था, काम का ऑफर था, लेकिन मैंने इसे ठुकरा दिया. वहां पर किसिंग करने को कहेंगे, मैं नहीं करूंगा.

Photo: Instagram @priyankachopra

तब कपिल ने कहा- नहीं आपसे नहीं कहेंगे, आपकी तो बीवी ही आपको KISS नहीं करती है.

Photo: Instagram @realitymoments__

ये सुनकर सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह हंसने लगते हैं. सुनील ने प्रियंका से कहा- डायरेक्टर किसिंग सीन ऐसे बांटते हैं जैसे सर्दियों में कंबल बांटते हैं.

ये लो हीरो आपका किसिंग सीन, ये लो हीरोइन आपका किसिंग सीन, ये लो विलेन आप भी लो किसिंग सीन.

Photo: Instagram @realitymoments__

वहां पर बंदा हॉस्पिटल में लेटा हुआ है. लड़की आती है उसका मास्क हटाकर KISS करती है. ये सुनकर प्रियंका जोर से हंसती हैं.

Photo: Instagram @whosunilgrover

कपिल के शो में सुनील और प्रियंका ने साथ में कोलैब करते हुए गाना गाया था. ये सॉन्ग इतना फनी था कि सबकी हंसी छूट गई.

Photo: Instagram @priyankachopra