22 DEC 2025
Photo: Instagram @whosunilgrover/priyankachopra
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने आकर लाइमलाइट लूटी. उनकी खूबसूरती और अदाओं पर सभी फिदा हुए.
Photo: Instagram @priyankachopra
लेकिन सुनील ग्रोवर का जो हाल हुआ, उसे बयां कर पाना उनके लिए भी मुश्किल हुआ. प्रियंका के प्यार में उनकी बोलती बंद हो गई.
Photo: Instagram @whosunilgrover
सुनील ने प्रियंका को देखने से भी मना कर दिया था. कॉमेडियन का कहना था अगर वो एक्ट्रेस को देखेंगे तो संभल नहीं पाएंगे.
Photo: Instagram @whosunilgrover
वीडियो में सुनील प्रियंका के सामने आकर बैठ जाते हैं. लेकिन उनकी तरफ नजरें उठाकर देखते नहीं हैं. कपिल उन्हें फोर्स करते हैं वो एक बार तो प्रियंका को देखें.
Photo: Instagram @cineworld_junction
सुनील ने कहा- रहने दे कपिल, अगर मैंने प्रियंका को देखा तो संभल नहीं पाऊंगा. कपिल प्लीज मुझे फोर्स मत कर.
Photo: Instagram @whosunilgrover
कपिल और सिद्धू के काफी फोर्स करने पर जब सुनील ने प्रियंका को देखा तो धड़ाम से जमीन पर गिर पड़े. ये नजारा देख सब हंस पड़े.
Photo: Instagram @priyankachopra
फिर प्रियंका सुनील का हालचाल पूछते हुए कहती हैं- क्या हुआ आपको, कुछ हो गया आपको, मलहम की जरूरत?
Photo: Instagram @whosunilgrover
लेकिन सुनील खुद पर काबू नहीं रख पाते. वो प्रियंका की खूबसूरती देख और उनके प्यार में बार-बार उठते हैं, फिर बार-बार गिरते हैं.
Photo: Instagram @priyankachopra
सुनील की कॉमेडी देख प्रियंका समेत सभी लोग ठहाके लगाकर हंस पड़ते हैं. सुनील-प्रियंका के बीच की फ्लर्टिंग को सबने काफी पंसद किया.
Photo: Instagram @priyankachopra