KL राहुल को राहुल घर ला रही थीं अथिया, सुनील शेट्टी को हुई घबराहट और फिर... 

11 अगस्त 2023

Photos: Instagram

सुनील शेट्टी बॉलीवुड के बेबाक एक्टर्स में से एक हैं. वो कभी भी अपने दिल की बात कहने से पीछे नहीं हटते हैं. 

सुनील शेट्टी को था किस बात का डर?

हाल ही में उन्होंने LinkedIn पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने अपने डर को लेकर बात की. 

एक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- जब मैं फिल्म के सेट पर पहले दिन पहुंचा, तो काफी डरा हुआ था. 

इसके बाद जब 30 साल बाद मैंने रजनीकांत के साथ फिल्म की, तो भी नर्वस महसूस कर रहा था. 

बॉलीवुड के अन्ना ने दामाद केएल राहुल को लेकर भी अपनी भावनाएं जाहिर की हैं.  

वो बताते हैं- जब अथिया पहली बार  केएल राहुल को घर फैमिली से मिलवाने के लिए ला रही थी, तब भी मैं घबराया हुआ था. 

एक्टर का कहना है कि सभी जानते हैं कि डर कैसा होता है. इसे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में कभी ना कभी हर किसी ने महसूस किया है. 

उन्होंने कहा कि डर को हमेशा निगेटिव नजरिए से क्यों देखना. ये पॉजिटिव भी हो सकता है. 

हो सकता है कि जिस चीज के लिए हम डर रहे हैं, वो हमारी कामयाबी की सीढ़ी हो.

वर्कफ्रंट की बात करें, तो सुनील शेट्टी को हाल ही में वेब शो हंटर में देखा गया था. इसके अलावा वो हेरा फेरी 3 की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ  अक्षय कुमार, परेश रावल अहम भूमिका में हैं.