कोहली और रोहित को ट्रोल करने वालों पर भड़के सुनील शेट्टी, बोले- बल्ले से जवाब...

26 OCT 2025

Photo: X/@SunielVShetty

बीते दिन सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिला दी.

सुनील शेट्टी का स्टेटमेंट

Photo: Getty

दोनों ने अपनी मैच जिताऊ पारी से न सिर्फ आलोचकों का मुंह बंद कर दिया, बल्कि फिटनेस पर उठ रहे सवालों का जवाब भी सभी को दे दिया.

Photo: Getty

वहीं बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर  सुनील शेट्टी ने रोहित-विराट के परफॉर्मेंस को लेकर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देते हुए पोस्ट शेयर किया है.

Photo: X/@SunielVShetty

सुनील शेट्टी ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए रोहित और विराट कोहली की फोटो शेयर की. इसके बाद पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया.

Photo: X/@SunielVShetty

एक्टर ने लिखा्, 'यह अजीब है कि हम कितनी जल्दी भूल जाते हैं, कोई भी रिकॉर्ड, संघर्ष, गर्व, आंसू, बलिदान. दो मैच और अचानक हर कोई आलोचक बन जाता है.'

Photo: X/@SunielVShetty

'उन्होंने शोर सुना, उन्होंने संदेह को समझ लिया. वे चुप रहे और बल्ले से जवाब दिया,  क्योंकि रोहित और विराट जैसे दिग्गजों को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है, वे ही असली खिलाड़ी है.'

Photo: X/@SunielVShetty

गौरतलब है कि रोहित और विराट कोहली को हालिया प्रदर्शन को लेकर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार अंदाज में फॉर्म में वापसी की.

Photo: Getty

हालांकि कोहली पहले दो मैचों में लगातार शून्य पर आउट हुए थे, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाब अंतिम वनडे मैच में नाबाद 74 रनों की पारी खेली, जबकि रोहित ने 121 रन बनाकार नाबाद रहे.

Photo: Getty