'शेट्टी' सरनेम की बदौलत मिला काम, इंडस्ट्री में मिली पहचान, बोला- मेहनत से यहां तक...

5 Sep 2025

Photo: Instagram @ahan.shetty

अहान शेट्टी जल्द ही 'बॉर्डर 2' में नजर आने वाले हैं. साल 2021 में अहान ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. बीते 4 सालों में इन्होंने कुछ खास फिल्में नहीं कीं.

अहान ने कही ये बात

Photo: Instagram @ahan.shetty

पर साल 2025 शायद इनके लिए खास हो सकता है. हाल ही में News18 संग बातचीत में अहान ने नेपोटिज्म पर बात की. उनका कहना रहा कि किसी सेलेब का बेटा होना भले ही प्रिविलेज हो सकता है.

Photo: Instagram @ahan.shetty

पर इसके मतलब ये नहीं कि हमपर परफॉर्म करने का प्रेशर नहीं होता. क्योंकि मेरा सरनेम ही इंडस्ट्री में काफी है, इसका मतलब ये नहीं कि मैं स्ट्रगल नहीं करता. 

Photo: Instagram @ahan.shetty

मैं ये मानता हूं कि मेरे पास प्रिविलेज है. पापा की साइड से मुझे प्रिविलेज मिली है. मौके भी मिले हैं. लेकिन इसी के साथ लोगों को मेरे से उम्मीदें भी काफी रही हैं. 

Photo: Instagram @ahan.shetty

मेरी हर सक्सेस और फ्लॉप फिल्म का असर मेरे पिता की लेगेसी पर पड़ेगा. पर लोगों को ये समझना होगा कि हर इंसान का अपना फेलियर होता है. 

Photo: Instagram @ahan.shetty

अगर मैं खराब परफॉर्म करता भी हूं तो मेहनत करके उसे सुधार भी सकता हूं. मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि मैं सिर्फ अपने सरनेम की वजह से इस इंडस्ट्री में नहीं हूं. 

Photo: Instagram @ahan.shetty

मुझे कभी-कभी हैवी लगता है, क्योंकि पापा का नाम बड़ा रहा है. उनके लिए लोगों में प्यार है. पर मैं इसको एक बर्डन की तरह नहीं देखता. 

Photo: Instagram @ahan.shetty

मैंने इस प्रेशर को न लेना सीखा है. मैंने इसे गाइडेंस की तरह लिया है. पापा के बीते पलों से मैं चीजों को सीख सकता हूं. और आगे मेहनत कर सकता हूं.

Photo: Instagram @ahan.shetty