31 DEC 2025
Photo: Instagram @sunidhichauhan5
मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान ने बीते शनिवार को दिल्ली में कॉन्सर्ट किया था. उनके डांस मूव्स ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं.
Photo: Instagram @sunidhichauhan5
सुनिधि के एनर्जेटिक डांस, कातिलाना अदाओं और धमाकेदार शो के वीडियो इंटरनेट पर वायरल हैं. सान्या मल्होत्रा ने भी स्टेज पर सुनिधि संग हिंट नंबर आंख पर डांस किया.
Photo: Social Media
पर्पल क्रॉप टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में सुनिधि ग्लैमरस लगीं. पूरे शो के दौरान उनका जोश हाई दिखा. सिंगर का एक वीडियो खूब वायरल है.
Photo: Instagram @sunidhichauhan5
इसमें सुनिधि कमली गाने पर परफॉर्म कर रही हैं. सिंगर के मूव्स देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए हैं. वो स्टेज पर कूद-कूदकर डांस कर रही हैं.
Photo: Instagram @sunidhichauhan5
ऐसा लगता है मानो सुनिधि अलग ही जोन और एनर्जी में हैं. वो बार-बार बालों को झटकाते हुए डांस कर रही हैं. यूजर्स ये क्लिप देख हैरान हो रहे हैं.
Photo: Instagram @sunidhichauhan5
यूजर्स का कहना है वो इंटरनेशनल सिंगर्स का स्टेज एटीट्यूड कॉपी करने की कोशिश कर रही हैं. किसी ने लिखा- इन्हें क्या हो गया. एक ने डांस देखकर कहा- ये क्या था? शकीरा बनने की कोशिश है.
Photo: Social Media
एक यूजर ने लिखा- मीशू की सस्ती जेनिफर लोपेज. शख्स ने कहा- सुनिधि ने नेहा कक्कड़ को कॉम्पिटिशन देने की सोची है. एक ने लिखा- ये पागलपंती हो रही है स्टेज पर.
Photo: Instagram @sunidhichauhan5
हालांकि सुनिधि के फैंस ने उनका सपोर्ट करते हुए लिखा कि सिंगर कॉन्सर्ट के दौरान हमेशा ही हाई एनर्जी पर रहती हैं. वो फन कर रही थीं. उन्हें ट्रोल करना गलत है.
Photo: Instagram @sunidhichauhan5