1 OCT 2025
Photo: Screengrab
एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती हर साल धूमधाम से नवरात्रि का जश्न मनाती हैं. हमेशा की तरह इस बार भी वो दुर्गा पंडाल में माता रानी का आशीर्वाद लेने पहुंचीं.
Photo: Instagram @sumonachakravarti
मंगलवार को अष्टमी के मौके पर सुमोना दुर्गा पूजा उत्सव का हिस्सा बनीं. उन्होंने पंडाल में धुनुची डांस किया.
Photo: Instagram @sumonachakravarti
सुमोना धुनुची (मिट्टी का पात्र) को कभी चारों तरफ घुमाती हैं, तो कभी मुंह में दबाकर डांस करती हैं. दुर्गा मां की भक्ति में पूरी तरह से लीन दिखीं.
Photo: Social Media
लेकिन अचानक से हादसा होने से वो बाल-बाल बचीं. सुमोना धुनुची संभाल नहीं पातीं, वो उसे अपने सिर से ऊपर से घुमाते हुए डांस करती हैं.
Photo: Instagram @sumonachakravarti
तभी धुनुची के अंदर रखी पूजा साम्रगी (नारियल के छिलके, कपूर, सुगंधित राल) नीचे गिर जाती है. इस साम्रगी में हल्की ही आग जली हुई होती है.
Photo: Instagram @sumonachakravarti
सुमोना कुछ सेंकड के लिए रुकती हैं. लेकिन तभी सामने मौजूद शख्स ने उन्हें दूसरी धुनुची पकड़ाई. इसे लेकर सुमोना फिर से झूमने लगती हैं.
Photo: Instagram @sumonachakravarti
सुमोना ने इंस्टा पर दुर्गा पंडाल से अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. उनके साथ फैमिली वाले भी दिखे. वो हर साल धुनुची डांस करती हैं.
Photo: Instagram @sumonachakravarti
सुमोना आजकल स्क्रीन से दूर हैं. उन्हें कपिल शर्मा के शो से फेम मिला, इसमें वो कॉमेडियन की ऑनस्क्रीन पत्नी के रोल में दिखी थीं.
Photo: Instagram @sumonachakravarti