22 नवंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कपिल की 'बीवी' का इंटेंस वर्कआउट, वीडियो वायरल
कपिल शर्मा शो की भूरी और बिंदु यानी सुमोना चक्रवर्ती अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रखती हैं.
सुमोना का नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें इंटेंस वर्कआउट करते देखा जा सकता है.
सुमोना वीडियो में स्क्वॉट, रोप एक्सरसाइज और वेट ट्रेनिंग करती नजर आ रही हैं.
सुमोना अपनी हेल्थ और फिटनेस का ख्याल जरूर रखती हैं.
वो एंडोमेट्रिओसिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं. ऐसे में सुमोना का अपनी फिटनेस पर ध्यान देना जरूरी है.
वर्कआउट के साथ-साथ सुमोना चक्रवर्ती बॉक्सिंग की ट्रेनिंग भी करती हैं.
सुमोना को कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो से पहचान मिली थी.
इसके अलावा सुमोना चक्रवर्ती ने बड़े अच्छे लगते हैं नाम के सीरियल में भी काम किया है.
सुमोना ने रणबीर कपूर की फिल्म बर्फी में भी काम किया है.
ये भी देखें
'पवन सिंह के पास न दिल है न दिमाग', खेसारी ने फिर उड़ाया पावर स्टार का मजाक
9 साल बड़े धनुष की दुल्हनियां बनेंगी मृणाल, वैलेंटाइन डे पर होगी शादी? ऐसी है चर्चा
गर्लफ्रेंड माहिका के प्यार में डूबे हार्दिक, जयपुर में संग उड़ाई पतंग, मनाई मकर संक्रांति
13 साल बड़े हीरो संग टूटा रिश्ता, दुल्हन बनेगी TV की हसीना? बोली- कोर्ट मैरिज...