दुर्गा पूजा में जमकर नाचीं कपिल की ऑनस्क्रीन पत्नी, जबरदस्त डांस देख हैरान फैंस, Video

30 Sept 2025

Photo: Yogen Shah

कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो से फेम पाने वाली एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती इन दिनों नवरात्रि का त्योहार एन्जॉय कर रही हैं. इस बीच उन्हें जबरदस्त डांस करते देखा गया.

सुमोना का दमदार डांस

Photo: Yogen Shah

मुंबई के जुहू में लगे दुर्गा पंडाल में सुमोना चक्रवर्ती लगातार मां के दर्शन के लिए पहुंच रही हैं. ऐसे में मंगलवार, 30 सितंबर की शाम उन्होंने धुनुची डांस किया, जिसके वीडियो वायरल हो गए हैं.

Photo: Yogen Shah

वीडियो में सुमोना के हाथ में धुनुची को पकड़े हुए ढाक की धुन पर नाच रही हैं. इसके बाद वो इसे अपने मुंह में दबाकर भी डांस करती हैं, जो बहुत इंप्रेसिव है.

Photo: Yogen Shah

धुनुची बंगाली नृत्य है, जिसमें नारियल के छिलकों, कपूर और सुगंधित राल को जलाकर स्थान को शुद्ध किया जाता है. सुमोना हर साल मां दुर्गा के सामने ये डांस करती हैं.

Photo: Yogen Shah

दुर्गा पूजा पर सुमोना चक्रवर्ती का डांस सभी का दिल जीत रहा है. उनके सामने किसी का टिक पाना मुश्किल हो रहा है. टो वहीं कई लोग उन्हें खड़े होकर देख रहे हैं. फैंस भी एक्ट्रेस को हैरान रह गए हैं. 

Photo: Yogen Shah

वैसे सुमोना चक्रवर्ती ही नहीं बल्कि काजोल की छोटी बहन और एक्ट्रेस तनिषा मुखर्जी को भी धुनुची डांस करते देखा गया. उन्होंने भी सफेद और लाल साड़ी पहनी थी.

Photo: Yogen Shah

सुमोना चक्रवर्ती हर साल देवी मां की आराधना करने में कोई कमी नहीं छोड़ती हैं. उन्हें हमेशा धूमधाम से नवरात्रि का त्योहार मनाते देखा जाता है.

Photo: Yogen Shah