12 Sept 2025
Photo: Instagram/@sumbul_touqeer
टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर का रूप अब एकदम बदल गया है. 'इमली' सीरियल से फेम पाने वाली सुम्बुल को पहचान पाना अब मुश्किल है. क्यों? आइए बताएं.
Photo: Instagram/@sumbul_touqeer
सुम्बुल ने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इनमें उन्हें एकदम अलग रूप में देखा जा सकता है. यहां 21 साल की सुम्बुल बूढ़े बाबा बनी हुई हैं.
Photo: Instagram/@sumbul_touqeer
फोटो में एक्ट्रेस बाल सफेद हैं और छोटे कटे हुए हैं. आगे बढ़ेंगे तो आप देखेंगे कि उनकी सफेद दाढ़ी भी आ गई है. ऐसे में सुम्बुल को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है.
Photo: Instagram/@sumbul_touqeer
अपने नए हेयरकट को लेकर सुम्बुल ने कैप्शन में लिखा, 'ये ये हेयरस्टाइल चाहती थी. शायद अगली बार करवाऊंगी.' सुम्बुल के इस लुक ने फैंस के मजे करवा दिए हैं.
Photo: Instagram/@sumbul_touqeer
एक यूजर ने कमेंट किया, 'अन्वी ने पापा का गेटअप ले लिया.' दूसरे ने लिखा, 'पापा दीवेकर से ज्यादा बेटी दीवेकर हैंडसम लग रही है.' एक और ने लिखा, 'हम उम्मीद कर रहे थे सुम्बुल डांस रील डालेगी. सुम्बुल बोलीं- भाड़ में जाओ तुम लोग.'
Photo: Instagram/@sumbul_touqeer
सुम्बुल तौकीर इन दिनों 'इत्ती सी खुशी' सीरियल में नजर आ रही हैं. ये बाप बेटी की कहानी है. शो में वरुण बडोला, सुहास दीवेकर के किरदार में हैं और सुम्बुल उनकी बेटी का किरदार निभा रही हैं.
Photo: Instagram/@sumbul_touqeer