4 SEPT 2025
Photo: Instagram @sumbul_touqeer
सुम्बुल तौकीर ने बेहद कम उम्र में टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था, लेकिन इसकी मुश्किलों से वो तब भी बच नहीं पाईं. एक्ट्रेस अपनी स्किन टोन को लेकर भेदभाव का शिकार हो चुकी हैं.
Photo: Instagram @sumbul_touqeer
TOI से बातचीत में सुम्बुल ने इसका जिक्र किया था और कहा कि- जब मैं मुंबई आई थी तब मुझे एक्ट्रेस बनने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. मेरा फोकस डांसर बनने पर था.
Photo: Instagram @sumbul_touqeer
शुरूआती दिन बहुत मुश्किल थे. मैंने चाइल्ड एक्टर के तौर पर शुरुआत की और जब भी ऑडिशन के लिए जाती थी, वहां सिर्फ गोरी स्किन वाले बच्चों की ही मांग रहती थी.
Photo: Instagram @sumbul_touqeer
ये बहुत ही नीचा दिखाने वाली और अपमानजनक बात थी. मुझे कभी ये अच्छा नहीं लगा. मेरे लिए रंग का कोई मतलब नहीं था.
Photo: Instagram @sumbul_touqeer
सुम्बुल आगे बोलीं- धीरे-धीरे मुझे लगने लगा कि अगर आपकी स्किन डार्क है तो आप लीड हीरोइन नहीं बन सकतीं. ज्यादातर सभी हीरोइनों को देखो, तो वो गोरी ही मिलेंगी.
Photo: Instagram @sumbul_touqeer
मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन यही मानने लगी थी. लेकिन ये सोच तब टूटी जब मुझे 'इमली' में लीड रोल मिला.
Photo: Instagram @sumbul_touqeer
सुम्बुल ने साथ ही बताया कि- हालांकि इमली मिलने के बाद भी तुरंत सब कुछ नहीं बदला. लोग फोन करते थे और कहते थे, 'अरे कैसी लड़की को कास्ट कर लिया, काली है.'
Photo: Instagram @sumbul_touqeer
उस दिन मुझे बहुत बुरा लगा था और मैं बहुत रोई थी. लेकिन शो के टेलीकास्ट के बाद चीजें बदलने लगीं. हमारे ओपनिंग टीआरपी नंबर 2.2 थे और उसके बाद लगातार नंबर बढ़ते ही रहे, मेरे रहने तक कभी नीचे नहीं गए.
Photo: Instagram @sumbul_touqeer
सुम्बुल ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि जब आप तरक्की पा लेते हो तब लोग आपको आपके काम से जानने लगते हैं ना कि रंगत से.
Photo: Instagram @sumbul_touqeer