16 Oct 2025
Photo: Instagram @sumbul_touqeer
'इमली' फेम सुम्बुल तौकीर खान रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में नजर आई थीं. ये रियलिटी शो इन्होंने इसलिए किया था, क्योंकि वो फिल्में करना चाहती थीं.
Photo: Instagram @sumbul_touqeer
पर ऐसा नहीं हुआ, सुम्बुल की जर्नी काफी स्ट्रगल से भरी रही. सुम्बुल ने कहा- बाकी सभी की तरह मैंने भी सोचा था कि मुझे बिग बॉस के बाद फिल्में मिलेंगी.
Photo: Instagram @sumbul_touqeer
लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ये जानती थी कि अचानक से ऐसा नहीं होगा, लेकिन ये नहीं पता था कि तीन साल तक नहीं होगा. इंडस्ट्री आपके पेशेंस को टेस्ट करती है.
Photo: Instagram @sumbul_touqeer
मैं उन रोल्स को करना चाहती हूं जो मेरे लिए मायने रखते हैं. मेरे लिए इमोशनली और मानसिक रूप से चैलेंजिंग रहें वो करना चाहती हूं.
Photo: Instagram @sumbul_touqeer
इसी के साथ सुम्बुल ने मिश्कत वर्मा संग डेटिंग की खबरों पर भी रिएक्ट किया. टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में सुम्बुल ने कहा- मैं जिंदगी में एक ऐसे प्वॉइंट पर पहुंच गई हूं जहां मुझे अब फर्क ही नहीं पड़ता.
Photo: Instagram @sumbul_touqeer
लोग बातें करेंगे. स्पॉटलाइट में अगर आपको रहना है तो ये सबकुछ झेलना होगा. अगर मैं हर अफवाह पर बोलने लगूं तो मेरा ोकस चला जाएगा.
Photo: Instagram @sumbul_touqeer
मैं अभी सिंगल हूं और सिर्फ और सिर्फ अपने काम पर फोकस कर रही हूं, क्योंकि मुझे अपना करियर आगे बढ़ाना है.
Photo: Instagram @sumbul_touqeer