'ये चांदी भी सोना है...', शाहरुख खान की बड़ी जीत, लाडली बेटी ने पिता पर लुटाया प्यार, भावुक हुईं मां

23 SEPT 2025

Photo: Instagram @suhanakhan2

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को जवान फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है. 

सुहाना को हुआ गर्व

Photo: Instagram @suhanakhan2

पिता की इस बड़ी जीत पर बेटी सुहाना भी खुशी से फूली नहीं समा रही हैं. उन्होंने एक स्पेशल पोस्ट शाहरुख को बधाई दी है. 

Photo: Instagram @suhanakhan2

सुहाना ने शाहरुख की विनिंग सिल्वर मेडल के साथ सेल्फी शेयर की और लिखा- आप हमेशा कहते थे कि आप सिल्वर कभी जीतते नहीं है सिर्फ सोना हारते हैं.

Photo: Instagram @suhanakhan2

लेकिन यह सिल्वर सोने के बराबर है. आपको प्रतिष्ठित नेशनल अवॉर्ड मिलते देखकर हमारे दिल बहुत खुश हैं. बधाई पापा हम आपसे प्यार करते हैं. 

Photo: Instagram @suhanakhan2

लाडली बेटी सुहाना का ये पोस्ट देखकर मां गौरी खान भी भावुक हो गईं. कमेंट कर उन्होंने भी अपना अफेक्शन शो किया और लिखा- वाह, लव यू.

Photo: Yogen Shah

इससे पहले गौरी ने भी अपने लवेबल हसबैंड शाहरुख के लिए एक अप्रीसिएशन पोस्ट शेयर किया था.

Photo: Instagram @suhanakhan2

गौरी ने कैप्शन में लिखा- क्या सफर रहा है ये शाहरुख. नेशनल अवॉर्ड जीतने पर बधाई! आप इस सम्मान के पूरी तरह हकदार हैं. 

Photo: Yogen Shah

यह आपकी वर्षों की मेहनत और समर्पण का नतीजा है. अब मैं इस अवॉर्ड के लिए एक खास जगह डिजाइन कर रही हूं.

Photo: Instagram @iamsrk